नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर मोटी धनराशि ठगी, पूर्व में भारतीय सेना से भी था बर्खास्त; आरोपी गिरफ्तार

Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 May, 2025 12:57 PM

he cheated a person by promising him a job and swindled a huge amount of money

देहरादूनः उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया धोखेबाज, पूर्व में भारतीय सेना से भी बर्खास्त हो चुका है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पुरस्कार भी घोषित...

देहरादूनः उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया धोखेबाज, पूर्व में भारतीय सेना से भी बर्खास्त हो चुका है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर पुरस्कार भी घोषित किया था।

नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने की लाखों की ठगी
पौड़ी के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने जानकारी दी है कि इसी वर्ष 13 फरवरी को बृजमोहन सिंह, निवासी मतकोट, लैन्सडाउन ने मनोज क्षेत्री, निवासी प्रेमनगर, देहरादून द्वारा उनके भतीजे की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख, 90 हजार ,360 रुपये धोखाधड़ी की शिकायत पंजीकृत कराई। उन्होंने बताया कि इस आधार पर तत्काल कोतवाली, लैन्सडाउन पर धारा-318 (4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। साथ ही, आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गईं।

पूर्व में भारतीय सेना से भी बर्खास्त हो चुका है आरोपी
मामले की जांच-पड़ताल में यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। जो वर्ष 2013 में गोरखा रेजीमेन्ट में भर्ती हुआ था। उसने वहां कई लोगों को सेना में नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर मोटी धनराशि ठगी। जिस कारण सेना द्वारा अभियुक्त को वर्ष 2022 में बर्खास्त कर दिया गया। सिंह ने बताया कि लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाने के बावजूद वह पुलिस से बचते हुए लगातार अपने ठिकाने व मोबाइल नंबर बदल रहा था। तब उसकी गिरफ्तारी के लिए 5000/- रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
 
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के मदद से अभियुक्त गिरफ्तार
बीते मंगलवार को इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस के मदद से अभियुक्त मनोज क्षेत्री को हरि बिहार, दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त बर्खास्त ठग सैनिक को दिल्ली न्यायालय की अनुमति से लाकर पौड़ी न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!