उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 3 सचिवों व निदेशक को 20 मार्च को किया तलब, जानिए वजह

Edited By Nitika, Updated: 21 Feb, 2023 04:48 PM

hc summoned 3 secretaries and director

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने प्लास्टिक जनित कूड़े के मामले में अदालत के आदेश का ठोस अनुपालन नहीं किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए शहरी विकास विभाग के सचिव, पंचायती राज सचिव व वन एवं पर्यावरण विभाग सचिव के साथ ही शहरी विकास विभाग के निदेशक को...

 

नैनीतालः उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने प्लास्टिक जनित कूड़े के मामले में अदालत के आदेश का ठोस अनुपालन नहीं किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए शहरी विकास विभाग के सचिव, पंचायती राज सचिव व वन एवं पर्यावरण विभाग सचिव के साथ ही शहरी विकास विभाग के निदेशक को 20 मार्च को व्यक्तिगत रूप से अदालत में तलब किया है।

अदालत ने चारों से पूछा है कि वह बतायें कि प्लास्टिक जनित कूड़े की रोकथाम को लेकर उन्होंने क्या क्या कदम उठाए हैं। मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की युगलपीठ में अल्मोड़ा निवासी जितेन्द्र यादव की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को बताया गया कि सचिव पंचायती राज की ओर से अदालत के 20 दिसंबर, 2022 के आदेश का ठोस अनुपालन नहीं किया जा रहा है। याचिकाककर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि पंचायती राज विभाग की ओर से प्रदेश के ग्राम प्रधानों से प्लास्टिक जनित कूड़े के मामले में सुझाव व जानकारी लेने के बाद रिपोटर् अदालत को सौंपनी चाहिए थी लेकिन 8000 ग्राम प्रधानों की ओर से से शपथपत्र सीधे उच्च न्यायालय को भेज दिए गए हैं। याचिकाकर्ता की ओर से यह भी कहा गया कि अल्मोड़ा के द्वाराहाट ब्लाक के मेल्टा, धनियारी व पनेर गांवों के तीन ग्राम प्रधानों की ओर से अलग अलग पत्र लिखकर शिकायत की गयी है कि द्वाराहाट के ग्राम पंचायत अधिकारी की ओर से उनसे जबरदस्ती शपथपत्र लिया जा रहा है और न तो ग्राम सभा में इसको लेकर कोई बैठक हुई तथा न ही कूड़ेदान लगाए गए हैं। बैठक के फर्जी फोटो लगाए गए हैं और जो कूड़ेदान लगाए गए हैं। उन्हें फिर वापस ले लिया गया है। इस मामले में सरकार के पास कोई जवाब नहीं था।

अदालत की ओर से सरकार से पूछा गया कि 20 दिसंबर के आदेश के अनुपालन में क्या कदम उठाए गए हैं। अदालत ने कहा कि सरकार इस मामले में सिर्फ कागजी कार्यवाही कर रही है और धरातल में स्थिति जस की तस है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वह यात्रा के दौरान आते जाते वक्त देखते हैं कि जगह जगह कूड़े के अंबार लगे हैं। प्लास्टिक कूड़ा के चलते पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। अदालत ने अंत में मामले को गंभीरता से लेते हुए अल्मोड़ा की डिस्ट्रिक लीगल सेल को निर्देश दिए कि वह द्वाराहाट के संबद्ध गांवों का दौरा कर अगली तिथि तक जांच रिपोर्ट अदालत में पेश करें। साथ ही आरोपी अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई है, यह भी बतायें। इसके साथ ही अदालत ने शहरी विकास विभाग, वन एवं पर्यावरण व पंचायती राज विभाग के सचिव व निदेशक को अदालत में तलब किया है। अदालत ने चारों से पूछा है कि उन्होंने प्लास्टिकजनित कूड़े के निस्तारण के मामले में समय-समय पर दिए गये आदेशों के अनुपालन में क्या ठोस कदम उठाए हैं।

यही नहीं अदालत ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) को भी निर्देश दिे कि उसनेे देश की प्लास्टिक पैकेजिंग उत्पादक, निर्माता व ब्रांड मालिकों को पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जो प्लान तैयार किया है वह प्रदेश के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी सौंपे ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा सके। इसके साथ ही अदालत ने प्लास्टिक कूड़े को लेकर उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर व ईमेल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण के मामले में उचित कार्यवाही नहीं किए जाने के मामले में गढ़वाल मंडल व कुमाऊं मंडल के आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है। दूसरी ओर ग्राम प्रधानों की ओर से पेश शपथ पत्र में कहा गया कि उनके पास संसाधनों की कमी है। प्लास्टिक कूड़े निस्तारण के लिए न तो फंड है और न ही कर्मचारी मौजूद हैं। सरकार को इसके लिए नियमावली तैयार करनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!