Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Mar, 2025 12:11 PM

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में से भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र में स्थित आश्रम के कमरे में हवन करने के दौरान आग लग गई। वहीं, इस हादसे में एक सेवक के झुलसने की सूचना मिली है। जिसे इलाज के लिए तुंरत...
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में से भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र में स्थित आश्रम के कमरे में हवन करने के दौरान आग लग गई। वहीं, इस हादसे में एक सेवक के झुलसने की सूचना मिली है। जिसे इलाज के लिए तुंरत अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां सेवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दरअसल, यह घटना कनखल थाना क्षेत्र में भुवन इंक्लेव राजा गार्डन में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के आश्रम की है। जहां बीते रोज आश्रम के एक कमरे में हवन के दौरान भीषण आग लग गई। वहीं, इस घटना के दौरान कमरे में मौजूद एक सेवक आग में झुलस गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी के साथ ही सेवक को कमरे से बाहर निकाल कर तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के आश्रम के कमरे में आग की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया कि बृहस्पतिवार को मन कामेश्वर गिरी नाम के सेवक ने कमरे के अंदर हवन किया था। वहीं, हवन करने के बाद सेवक कमरे में ही आराम करने लगे। इसी बीच हवन की आग गद्दों को लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। साथ ही इस भीषण आग में कमरे में मौजूद मन कामेश्वर गिरी झुलस गए।