Edited By Nitika, Updated: 14 Aug, 2024 12:55 PM
हरिद्वारः स्वतंत्रता दिवस को उल्लासपूर्वक मनाने के लिए उत्तराखंड में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने सुरक्षा व्यवस्था को...
हरिद्वारः स्वतंत्रता दिवस को उल्लासपूर्वक मनाने के लिए उत्तराखंड में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। वहीं एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर जनपद हरिद्वार में विभिन्न स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें खास तौर पर इंटर स्टेट बॉर्डर पर फोकस किया जा रहा है। इसके अलावा जगह-जगह किराएदार, कामगार और घरेलू नौकरों का सत्यापन अभियान भी जारी है, ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि नजरअंदाज न हो सके।
वहीं एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से बीडीएस और श्वान दल का सचल दस्ता भी लगातार भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सक्रिय रहेगा। इन दस्तों के साथ स्थानीय थाना पुलिस भी रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, लॉज, और धर्मशालाओं सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सघन चेकिंग कर रही है।