Edited By Vandana Khosla, Updated: 09 Jan, 2025 04:46 PM
बरेली/देहरादूनः आज यानी 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले का आयोजन किया गया। जिसका भव्य उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य में इसी महीने यानी जनवरी माह...
बरेली/देहरादूनः आज यानी 9 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन दिवसीय उत्तरायणी मेले का आयोजन किया गया। जिसका भव्य उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य में इसी महीने यानी जनवरी माह में समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जाएगा। इसका विधेयक उत्तराखंड में तैयार हो गया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक उत्तराखंड जनकल्याण समिति की ओर से बरेली में उत्तरायणी मेले का आयोजन किया गया है। वहीं, इस मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया है। इसके बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड में लिए गए नीतिगत फैसलों की जानकारी दी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जेहाद और थूक जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। कहा कि राज्य में धर्मांतरण की घटनाओं को रोकने के लिए धर्मांतरण रोधी कानून बनाया गया। क्योंकि दुनिया भर में देवभूमि शुद्धता के लिए पहचानी जाती है। लिहाजा थूक जेहाद पर कार्रवाई का नियम बनाया गया। लैंड जिहाद के खिलाफ काम कर पांच हजार एकड़ जमीन खाली कराई। इसी के साथ ही धामी ने कहा कि यूसीसी के लिए विधेयक उत्तराखंड में तैयार हो गया है। इसी माह समान नागरिक संहिता कानून लागू करने का प्रयास है।
सीएम ने कहा कि देवभूमि से पवित्र नदियों की भांति प्रवाहित होकर यह संहिता देश भर में अपनी पहचान बनाएगा। इसके लिए धामी ने उम्मीद जताई है। वहीं, धामी ने आगे कहा कि उत्तरायणी मेला प्रदेश की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक है। कहा कि आज यह मेला उत्तराखंड के साथ ही अन्य राज्यों में भी बड़े स्तर पर मनाया जा रहा है, जो प्रत्येक उत्तराखंडी के लिए गर्व का विषय है।