Haldwani News: शहर में जून से शुरू होगी सिटी बस सेवा, आयुक्त दीपक रावत ने दी मंजूरी

Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Mar, 2025 09:08 AM

haldwani news city bus service will start in the city from june

नैनीतालः उत्तराखंड के प्रमुख शहर हल्द्वानी में इस वर्ष 21 जून से सिटी बस सेवा शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री के सचिव और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने काठगोदाम में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में सिटी बस सेवा को मंजूरी दे दी है। सिटी बसों का संचालन...

नैनीतालः उत्तराखंड के प्रमुख शहर हल्द्वानी में इस वर्ष 21 जून से सिटी बस सेवा शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री के सचिव और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने काठगोदाम में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में सिटी बस सेवा को मंजूरी दे दी है। सिटी बसों का संचालन निजी ऑपरेटर चलाएंगे। जिन्हें बस खरीदने के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया है। मंगलवार को काठगोदाम सकिर्ट हाउस में हुई आरटीए की बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 जून से हल्द्वानी में सिटी बसें शुरू होंगी। जिनके लिए रूट तय कर लिए गए हैं। कुल मिलाकर हल्द्वानी में 168 किलोमीटर के दायरे में सिटी बसें चलाई जाएंगी।

हल्द्वानी में सिटी बस के लिए ये रूट किए गए तय 
इनमें रूट संख्या -1 रानीबाग से रोडवेज बस स्टैंड, स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ब्लॉक, फतेहपुर, लामाचौड़, भाखड़ा, कठघरिया, चौफुला चौराहा, चंबलपुल, पनचक्की, हाइडिल गेट से वापस रानीबाग, रूट नंबर-2 बस स्टेशन से मंगलपड़ाव, गांधी स्कूल, तीनपानी, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी, टीपीनगर, देवलचौड़, पंचायत घर, पाल कॉलेज, कुसुमखेड़ा, लालडांठ, पनचक्की, मुखानी, कालाढूंगी चौराहे से वापस बस स्टेशन। रूट-3 बस स्टेशन से काठगोदाम रेलवे स्टेशन, सकिर्ट हाउस, स्टेडियम, तीनपानी, गोरा पड़ाव, गन्ना सेंटर, टीपीनगर, एसटीएच, धान मिल, पीलीकोठी, मुखानी, कालाढूंगी चुराने वापस बस स्टैंड। रूट नंबर-4 बस स्टेशन से सिंधी चौराहा, रामपुर रोड, देवलचौड़, बिड़ला स्कूल, गैस गोदाम रोड, सेंट्रल अस्पताल से मुखानी से कालाढूंगी चौराहा होकर वापस बस स्टैंड। रूट नंबर-5 बस स्टेशन से दुर्गा सिटी सेंटर, नवाबी रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, कमलुवागांजा, लामाचौड़, भांखड़ा। रूट नंबर- 6 बस स्टेशन से स्टेडियम रोड, मुखानी, कुसुमखेड़ा, ऊंचापुल, कमलुवागांजा, मुखानी होकर वापस बस स्टैंड शामिल हैं।

सीएनजी अथवा बीएसवीआई पर आधारित होंगी सभी बसें - दीपक रावत
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि इस सेवा के तहत सभी बसें पर्यावरण के अनुकूल सीएनजी अथवा बीएसवीआई पर आधारित होंगी। जिससे प्रदूषण को कम किया जा सके। साथ ही इसका उद्देश्य केवल यातायात सुधारना ही नहीं, बल्कि हल्द्वानी को एक क्लीन और ग्रीन शहर के रूप में विकसित करना भी है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, सभी बसों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। इन बसों को विशेष पहचान चिह्न दिए जाएंगे ताकि यात्रियों को इन्हें आसानी से पहचाना जा सके। साथ ही बस में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस,कलर बोर्ड, रूट नंबर बड़े अक्षरों में अंकित किया जायेगा। बस का कलर एक ही रंग का होगा।

वर्तमान में केवल 6 शटल बसों का किया जा रहा था संचालन
दीपक रावत ने बताया कि नगर बस सेवा के संचालन को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। बसों का संचालन सर्दियों में सुबह 8ः00 बजे से रात 8:30 बजे तक और गर्मियों में सुबह 6:30 बजे से किया जाएगा। आयुक्त ने कहा कैंची धाम मंदिर हेतु हल्द्वानी से नई शटल बसों का संचालन शीघ्र ही किया जायेगा। इसके लिए 25 केमू एवं निजी वाहनों की अनुमति प्रदान कर दी गई है। वर्तमान में केवल छह शटल बसों का संचालन किया जा रहा था। बैठक में आरटीओ संदीप सैनी, गुरदेव सिंह, मनोनीत सदस्य विनोद मेहरा, सूरज प्रकाश तिवारी के साथ ही रोडवेज, केमू एवं निजी बस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!