Haldwani News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, महिला का दाहिना हाथ कटा; अन्य 3 को लगी चोटें

Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Mar, 2025 12:34 PM

haldwani news car went out of control and collided with a tree

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार रात को हुए भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां अनियंत्रित होकर एक स्कार्पियो गाड़ी बड़े पेड़ से टकराई। इस दौरान हादसे में महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। जबकि अन्य तीन को हल्की चोटें आई है। इस...

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में मंगलवार रात को हुए भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां अनियंत्रित होकर एक स्कार्पियो गाड़ी बड़े पेड़ से टकराई। इस दौरान हादसे में महिला का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। जबकि अन्य तीन को हल्की चोटें आई है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते मंगलवार रात के समय हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र के हैड़ाखान के पास हुआ है। दरअसल, हैड़ाखान निवासी रेवाधर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ चोरगलिया के सूर्या देवी मंदिर गए थे। वहीं, शाम को वापिस लौटते समय वन विभाग के गेस्ट हाउस के निकट उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इससे पहले की रेवाधर कुछ सोच समझ पाते कार एक बड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे के दौरान कार में सवार उनकी पत्नी विमला देवी का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। जबकि कार चालक रेवाधर और बच्चों को हल्की चोटें आई।

वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही रेवाधर के परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच गए। साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित घटना का जायजा लिया। आनन फानन में घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हादसे में महिला का हाथ कटने पर हालत गंभीर बताई गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!