Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Nov, 2024 04:12 PM
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली फन सिटी गए निजी स्कूल के छात्रों के दल में से एक छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इसी के साथ ही...
हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली फन सिटी गए निजी स्कूल के छात्रों के दल में से एक छात्रा की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। इसी के साथ ही परिजनों ने संबंधित मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इसके चलते पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
दरअसल, बीती 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर हल्द्वानी मुखानी स्थित केवीएम स्कूल के छात्र छात्राओं का एक ग्रुप बरेली फन सिटी गया था। जहां 12वीं की छात्रा अचानक बेहोश हो गई। वहीं, एंबुलेंस के माध्यम से बच्ची को बरेली से हल्द्वानी अस्पताल लाया जा रहा था। इसी बीच परिजनों को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मृत्यु हो गई है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। आरोप है कि बच्ची को एंबुलेंस में बरेली से हल्द्वानी अस्पताल लाया गया जबकि बरेली में ही बड़े-बड़े अस्पताल हैं। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है। जिस पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।
वहीं,संबंधित मामले में सीओ (CO) हल्द्वानी ने कहा कि उनके पास छात्रा की मौत की लिखित तहरीर आई है। जिसके आधार पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की जाएगी। साथ ही विवेचना के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल,छात्रा की मौत के क्या कारण रहे होंगे? इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।