हरिद्वार में आज होगा गंगा दीपोत्सव व ड्रोन शो कार्यक्रम का आयोजन, 52 घाटों पर जलाए जाएंगे 3 लाख से अधिक दीपक

Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Nov, 2024 01:18 PM

ganga deepotsav and drone show program will be organized

हरिद्वारः आज यानी 11 नवंबर को हरिद्वार में गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शाम के समय उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के लगभग 52 घाटों पर 3 लाख से अधिक दिए जलाए जाएंगे। इसी के साथ ही जिले में ड्रोन शो कार्यक्रम भी आयोजित किया...

हरिद्वारः आज यानी 11 नवंबर को हरिद्वार में गंगा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान शाम के समय उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के लगभग 52 घाटों पर 3 लाख से अधिक दिए जलाए जाएंगे। इसी के साथ ही जिले में ड्रोन शो कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि आज यानी सोमवार की शाम को हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर भव्य ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि इसमें लगभग 500 ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इस दौरान आयोजित होने वाले ड्रोन शो कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम धामी करेंगे। वहीं, इस कार्यक्रम के बाद भजन संध्या आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं, इस कार्यक्रम में 4 हजार वॉलंटियर्स शिरकत करेंगे।

बता दें कि इस भव्य कार्यक्रम से पहले 500 ड्रोन के साथ शो का ट्रायल सफल रहा है। वहीं,दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हर की पौड़ी पर शाम के समय भव्य ड्रोन शो का प्रदर्शन किया जाएगा इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन देखने को मिलता रहेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!