Edited By Vandana Khosla, Updated: 05 Jan, 2026 12:39 PM

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के ललतारौ क्षेत्र में देर रात सड़क किनारे बनी अस्थाई दुकानों में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सकिर्ट के कारण लगी इस आग में 6 से 7 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को अपना सामान बचाने का...
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के ललतारौ क्षेत्र में देर रात सड़क किनारे बनी अस्थाई दुकानों में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सकिर्ट के कारण लगी इस आग में 6 से 7 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को अपना सामान बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने दुकानों के शटर तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकानों में रखा सारा सामान जल चुका था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग विद्युत विभाग के कनेक्शन बॉक्स से लगी, जो दुकानों के बेहद पास लगाए गए थे।
इन बॉक्सों को हटाने की मांग काफी समय से की जा रही थी और अधिकारियों को लिखित शिकायत भी दी गई थी, लेकिन कोई कारर्वाई नहीं हुई। विभागीय लापरवाही के चलते गरीब दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।