Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Feb, 2025 01:17 PM
![famous comedian ghanna bhai of uttarakhand is no more](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_01_175287287ss5-ll.jpg)
देहरादूनः उत्तराखंड से आज की बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें। लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
देहरादूनः उत्तराखंड से आज की बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक कलाकार हास्य कलाकार घन्ना भाई (घनानंद) अब हमारे बीच नहीं रहें। लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी मंगलवार को प्रदेश के प्रसिद्ध हास्य कलाकार घन्ना भाई का निधन हो गया है। घन्ना भाई उत्तराखंड रंगमंच के मझे हुए कलाकार थे।घनानंद का जन्म 1953 में पौड़ी के गगोड़ गांव में हुआ था। उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिला पौड़ी गढ़वाल से हुई थी। घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरुआत 1970 में रामलीलाओं में नाटकों से किया था।हास्य कलाकार घन्ना भाई ने 1974 में घनानंद ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम भी दिए।
वहीं, कुछ दिन पूर्व उन्हें यूरिन में ब्लड आने की समस्या हुई। सामान्य जांच के लिए वह अस्पताल पहुंचे, जहां रक्त चढ़ाने के बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। इस दौरान उनकी हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया। पिछले चार दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। डॉक्टर क्रिटिकल केयर यूनिट में उनकी निगरानी कर रहे थे। इससे पहले भी घन्ना भाई स्वास्थ्य संबंधि परेशानियों से गुजर रहे थे। ऐसे में लंबी बीमारी के बाद देहरादून के एक निजी अस्पताल में उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
बता दें कि घन्ना भाई ने कई गढ़वाली फिल्म और म्यूजिक एलबम में भी काम किया। उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। भाजपा के टिकट पर 2012 में उन्होंने पौड़ी से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि वह चुनाव हार गए थे। 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी की थी।