Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Dec, 2024 10:33 AM
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून स्थित देहात क्षेत्र मांडूवाला में चेकिंग के दौरान बुधवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने घायल अपराधी...
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून स्थित देहात क्षेत्र मांडूवाला में चेकिंग के दौरान बुधवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल, पुलिस ने देहरादून देहात क्षेत्र के मांडुवाला में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी बीच पुलिस की एक बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान शातिर बदमाश वहां से भाग निकला। लेकिन पुलिस ने अभियान जारी रखा। जिसके बाद थाना सेलाकुई क्षेत्र के भाऊवाला में पुलिस और बदमाश एक बार फिर आमने-सामने हो गए। इस दौरान पुलिस से बचाव के लिए बदमाश ने गोलियां चलाई। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। इस दौरान घायल बदमाश के पास से पल्सर मोटरसाइकिल 280 व 315 बोर का देशी तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के अस्पताल भिजवाया।
वहीं,एसएसपी द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली गई। साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायल बदमाश के बारे में जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश थाना क्लेमेनटाउन का हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर गैंगस्टर सहित 14 संगीन अपराध दर्ज है। जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। इसके अतिरिक्त घायल बदमाश की पहचान लक्ष्मण सिंह रावत उर्फ लकी पुत्र विजय सिंह रावत निवासी गोकुलधाम थाना क्लेमनटाउन देहरादून के रूप में हुई है।