Edited By Ramanjot, Updated: 31 Aug, 2024 03:13 PM
देहरादूनः उत्तराखंड में 28 लाख बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत नियामक आयोग ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, राज्य में महंगी बिजली का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है।
देहरादूनः उत्तराखंड में 28 लाख बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत नियामक आयोग ने बड़ी राहत दी है। दरअसल, राज्य में महंगी बिजली का प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है।
दरअसल, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने 1 अप्रैल 2024 से बिजली की दरों में 6.92 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी। वहीं इस बढ़ोतरी को ऊर्जा निगम ने नाकाफी बताते हुए आयोग में पुनर्विचार याचिका दायर की थी। इसमें ऊर्जा निगम ने बिजली की दरें 8.54 प्रतिशत बढ़ाने की याचिका दर्ज की थी। वहीं आयोग ने इसकी स्वीकार्यता पर सीधे कोई निर्णय लेने के बजाए उपभोक्ताओं, हितधारकों से सुझाव मांगे थे। इसके चलते प्रदेशभर से तमाम लोगों ने इस बढ़ोतरी का विरोध किया।
बता दें कि बीती 12 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान भी उपभोक्ताओं ने कहा था कि उन्हें हर हाल में महंगी बिजली से आजादी की जरूरत है। इसके चलते आयोग ने ऊर्जा निगम की बिजली की दरें 8.54 प्रतिशत बढ़ाने की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है।