Edited By Vandana Khosla, Updated: 19 Nov, 2024 09:57 AM
ऊधम सिंह नगर : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर से रेल हादसा करने की साजिश की गई। दरअसल, जनपद के काशीपुर में एसआरएफ फैक्ट्री के पास रेलवे ट्रैक पर करीब 40 फीट लंबा सरिया ट्रेन के पहिये में फंस गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। साथ...
ऊधम सिंह नगर : उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर से रेल हादसा करने की साजिश की गई। दरअसल, जनपद के काशीपुर में एसआरएफ फैक्ट्री के पास रेलवे ट्रैक पर करीब 40 फीट लंबा सरिया ट्रेन के पहिये में फंस गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। साथ ही एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। वहीं, इस घटना की सूचना पर पुलिस ने संबंधित मामले में एक टीम बना कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में एसआरएफ फैक्ट्री के पास रेलवे ट्रैक पर करीब 40 फीट लंबा लोहे का सरिया मुरादाबाद से रामनगर जा रही ट्रेन संख्या 05367 के पहिये में फंस गया। इस वजह से ट्रेन को करीब 10 मिनट रोकना पड़ा। जहां एक बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान लोको पायलट ने स्टाफ की मदद से पहिये से सरिया निकाला। इसके बाद ट्रेन को रामनगर के लिए रवाना किया जा सका। सूचना पर आरपीएफ पोस्ट और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं, मुरादाबाद से आने वाली यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से रामनगर के लिए रवाना हुई।
एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि एक सूचना मिली कि एसआरएफ फैक्ट्री के पास रेलवे ट्रैक पर सरिया ट्रेन के पहिये में फंस गया। ट्रेन के लोको पायलट ने पहिये से सरिया खींचकर बाहर निकाला। इस वजह से करीब 10 मिनट के विलंब से ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए टीम बना कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही रेलवे ट्रैक पर सरिया के पाए जाने के कारणों के बारे में पता लगाया जाएगा।