पौड़ीः उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक हुए फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Edited By Vandana Khosla, Updated: 13 Nov, 2024 11:31 AM

pauri brakes of uttarakhand transport corporation bus failed

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल होने से लोगों में चीख पुकार मच गई। इसी बीच बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, यह हादसा पौड़ी बीरोंखाल मोटरमार्ग पर मांडाखाल के पास हुआ है। जहां अचानक बस की ब्रेक फेल होने...

पौड़ीः उत्तराखंड के पौड़ी में परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल होने से लोगों में चीख पुकार मच गई। इसी बीच बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, यह हादसा पौड़ी बीरोंखाल मोटरमार्ग पर मांडाखाल के पास हुआ है। जहां अचानक बस की ब्रेक फेल होने से लोगों में घबराहट का माहौल पैदा हो गया। वहीं, वाहन  चालक ने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। जिससे बस नियंत्रण में आ गई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

बस ड्राइवर की सूझबूझ से 27 सवारियों की बची जान 
मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को पौड़ी बीरोंखाल मोटरमार्ग पर मांडाखाल के पास ढलान में बस के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान बस के ब्रेक फेल होने से वाहन में सवार लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया। वहीं, चालक ने बस को नियंत्रित करने के लिए पहाड़ी के साथ टकरा दिया। ऐसे में बस थोड़े ही समय में नियंत्रण में आ गई। इसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। साथ ही सभी सवारियों की जान बच गई। इस दौरान बस में सवार विशम्बर दत्त खंकरियाल ने बताया कि यह वाहन पौड़ी शहर से करीब 10 किलोमीटर आगे मांडखाल की ढलान में अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होने का मुख्य कारण बस के ब्रेक फेल होना हैं। बताया कि इस रूट पर जिन बसों का संचालन होता है, वह बहुत पुरानी है। पहले भी कई बार इस रूट पर बस खराब हो चुकी है और आज ब्रेक फेल होने से बड़ी दुर्घटना घट सकती थी, लेकिन बस ड्राइवर की सूझबूझ से 27 सवारियों की जान बच गई।

प्रदेश के मुख्यमंत्री से की नई बस लगवाने की मांग
वहीं, बस में सवार लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग उठाई है कि इस क्षेत्र में चलने वाली बस के भरोसे क्षेत्रवासी रहते हैं। इसी के साथ ही  दूरस्थ क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस बस का काफी फायदा  होता है। लेकिन, बस पुरानी होने के चलते हमेशा लोगों में डर का माहौल रहता है। बताया गया कि कभी बस खराब हो जाती है, जिस से कई  बार जंगल मे बस के सही होने या अन्य वाहन का इंतजार करना पड़ता है। वहीं,अचानक से बस के ब्रेक फेल होने पर कई लोगों की जान भी जा सकती थी। लेकिन वाहन चालक की सूझबूझ से इन सभी लोगों की जान बच गई है। उन्होंने मांग की है कि आने वाले समय में इस तरह की कोई घटना ना हो, इसको देखते हुए यहां पर नई बस लगवाई जाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!