उत्तराखंड में रोजगार के अवसर बढ़ाकर पलायन की समस्या को किया जाएगा खत्मः CM धामी

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Nov, 2024 09:31 AM

migration will be stopped by creating adequate employment opportunities dhami

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हम रोजगार के अवसर बढ़ाकर राज्य से पलायन की समस्या को समाप्त कर सकेंगे। धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने औद्योगिक, रसद और स्टार्टअप नीतियों समेत कई नई नीतियां बनाकर राज्य में पूंजी निवेश के अवसर बढ़ाने का काम किया...

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है जब रोजगार के पर्याप्त अवसरों का सृजन कर राज्य से पलायन की समस्या को समाप्त कर दिया जाएगा। धामी ने राज्य स्थापना दिवस के मौके पर यहां पुलिस लाइन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड पर्यटन, कृषि, बागवानी और उद्योग समेत विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से प्रगति कर रहा है जिसके कारण व्यवसाय, स्वरोजगार और नौकरी के मौके बढ़ रहे हैं। 

"जल्द ही एक ‘औद्योगिक स्मार्ट सिटी' भी की जाएगी स्थापित"
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हम रोजगार के अवसर बढ़ाकर राज्य से पलायन की समस्या को समाप्त कर सकेंगे। धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने औद्योगिक, रसद और स्टार्टअप नीतियों समेत कई नई नीतियां बनाकर राज्य में पूंजी निवेश के अवसर बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर जिले के खुरपिया में जल्द ही एक ‘औद्योगिक स्मार्ट सिटी' भी स्थापित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के माध्यम से पहाड़ों तक रेल पहुंचने का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि उधमसिंह नगर जिले में एम्स, ऋषिकेश के उपग्रह केंद्र के निर्माण के अलावा विभिन्न जिलों में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं। 

धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया जिनके कार्यकाल के दौरान नौ नवंबर, 2000 को उत्तराखंड एक अलग राज्य बना था। उन्होंने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड के पूर्ण राज्य बनने के सपने को साकार किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!