Edited By Vandana Khosla, Updated: 28 Feb, 2025 08:49 AM

बागेश्वरः उत्तराखंड में मौसम की खराबी के चलते बागेश्वर जिला प्रशासन ने शुक्रवार 28 फरवरी जिले में आंगनबाड़ी के साथ कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।
बागेश्वरः उत्तराखंड में मौसम की खराबी के चलते बागेश्वर जिला प्रशासन ने शुक्रवार 28 फरवरी जिले में आंगनबाड़ी के साथ कक्षा आठ तक के सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई की ओर से जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 28 फरवरी को जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ ही भारी बर्फबारी की आशंका जताई गई है। आरेंज अलर्ट को देखते हुए जिले में शुक्रवार, 28 फरवरी को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।