Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Apr, 2025 02:24 PM

बागेश्वरः उत्तराखंड के थाला गांव में इन दिनों ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में सोलर पंपिंग योजना में खराबी आ गई है। इसके चलते लोगों को पीने का पानी जुटाने संबंधी काफी दिक्कत हो रही है।
बागेश्वरः उत्तराखंड के थाला गांव में इन दिनों ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में सोलर पंपिंग योजना में खराबी आ गई है। इसके चलते लोगों को पीने का पानी जुटाने संबंधी काफी दिक्कत हो रही है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीती 10 अप्रैल को थाला गांव में सोलर पंपिंग योजना में अचानक खराबी आ गई। जिसमें पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद हो गई है। ऐसे में गांव में रह रहे 60 परिवारों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, पेयजल निगम के जेई चंद्रप्रकाश ने बताया कि सोलर पैनल में शॉट-सर्किट होने से समस्या आ रही है। जिसे जल्द ठीक कर आपूर्ति सुचारू की जाएगी।