हल्द्वानी में लोगों को बरसाती पानी से निजात के लिए DM वंदना सिंह ने किया निरीक्षण

Edited By Nitika, Updated: 22 Jul, 2024 11:26 AM

dm vandana singh inspected haldwani to provide relief to people from rain water

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में  जिलाधिकारी  वंदना सिंह चौफला ने वन चौकी की तरफ बहने वाले बरसाती नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग, वन विभाग, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, उप नगर आयुक्त और तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान...

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में  जिलाधिकारी  वंदना सिंह चौफला ने वन चौकी की तरफ बहने वाले बरसाती नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग, वन विभाग, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, उप नगर आयुक्त और तहसीलदार के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी मौके पर पहुंचे। 

डीएम एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किए गए इस निरीक्षण में बरसाती नाले के पानी को लोगों के घरों और खेतों में आने से रोकने के लिए उपाय तलाश किए गए है। नैनीताल जिलाधिकारी ने कहा स्थानीय लोगों द्वारा भी पानी के निकासी को लेकर कुछ सुझाव दिए गए हैं। इस पर अवश्य चर्चा की जाएगी और बरसात के दौरान सिंचाई विभाग द्वारा जेसीबी मशीन भी लगा दी जाएगी, ताकि जलभराव होने की स्थिति में पानी को चैनेलाइज किया जा सके। 

वहीं विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि नाले को उसके मूल रूप की जगह से चैनेलाइज करने के बाद रकसिया नाले से जोड़ दिया जाना चाहिए। इस उपाय से ही यहां पर जलभराव की स्थिति काफी हद तक दूर हो जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!