विकासनगर में बिना रजिस्ट्रेशन ही अवैध तरीके से संचालित मदरसों पर धामी सरकार का एक्शन जारी,अभी तक सात मदरसे हो चुके हैं सील

Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Mar, 2025 03:15 PM

dhami government s action continues against madrassas

देहरादूनः राजधानी देहरादून स्थित विकासनगर में बिना रजिस्ट्रेशन ही अवैध तरीके से संचालित मदरसों को लेकर धामी सरकार एक्शन मोड पर है। दरअसल, यहां बिना मान्यता और पंजीकरण के संचालित मदरसों पर लगातार एक्शन जारी है। इसके चलते अभी तक सात मदरसे सील किए जा...

देहरादूनः राजधानी देहरादून स्थित विकासनगर में बिना रजिस्ट्रेशन ही अवैध तरीके से संचालित मदरसों को लेकर धामी सरकार एक्शन मोड पर है। दरअसल, यहां बिना मान्यता और पंजीकरण के संचालित मदरसों पर लगातार एक्शन जारी है। इसके चलते अभी तक सात मदरसे सील किए जा चुके है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को विकास नगर में चार मदरसे सीज किए गए थे। जबकि आज यानी सोमवार को एक बार फिर से धामी सरकार के आदेशों के अनुसार बिना मान्यता और पंजीकरण के संचालित मदरसों पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान अवैध तरीके से संचालित मदरसों को सीज कर दिया गया है। विकासनगर में अभी तक 7 मदरसे सीज कर दिए गए है।

बता दें कि विकास नगर में मौके पर तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, मदरसा बोर्ड, शिक्षा विभाग और एमडीडीए की संयुक्त टीम कार्रवाई कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

27/1

2.3

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 177 runs to win from 17.3 overs

RR 11.74
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!