Edited By Vandana Khosla, Updated: 03 Mar, 2025 03:15 PM

देहरादूनः राजधानी देहरादून स्थित विकासनगर में बिना रजिस्ट्रेशन ही अवैध तरीके से संचालित मदरसों को लेकर धामी सरकार एक्शन मोड पर है। दरअसल, यहां बिना मान्यता और पंजीकरण के संचालित मदरसों पर लगातार एक्शन जारी है। इसके चलते अभी तक सात मदरसे सील किए जा...
देहरादूनः राजधानी देहरादून स्थित विकासनगर में बिना रजिस्ट्रेशन ही अवैध तरीके से संचालित मदरसों को लेकर धामी सरकार एक्शन मोड पर है। दरअसल, यहां बिना मान्यता और पंजीकरण के संचालित मदरसों पर लगातार एक्शन जारी है। इसके चलते अभी तक सात मदरसे सील किए जा चुके है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को विकास नगर में चार मदरसे सीज किए गए थे। जबकि आज यानी सोमवार को एक बार फिर से धामी सरकार के आदेशों के अनुसार बिना मान्यता और पंजीकरण के संचालित मदरसों पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान अवैध तरीके से संचालित मदरसों को सीज कर दिया गया है। विकासनगर में अभी तक 7 मदरसे सीज कर दिए गए है।
बता दें कि विकास नगर में मौके पर तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, मदरसा बोर्ड, शिक्षा विभाग और एमडीडीए की संयुक्त टीम कार्रवाई कर रही है।