Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Nov, 2024 12:30 PM
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह सड़क पर उतरे है। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने आशारोड़ी, पंडितवाड़ी, नंदा की चौकी समेत तमाम क्षेत्रों में सड़कों के बॉटल नेक का निरीक्षण करते हुए...
देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह मैदान में उतरे है। इस दौरान एसएसपी अजय सिंह ने आशारोड़ी, पंडितवाड़ी, नंदा की चौकी समेत तमाम क्षेत्रों में सड़कों के बॉटल नेक का निरीक्षण करते हुए सुधार के निर्देश दिए।
वहीं, इस निरीक्षण के दौरान नंदा की चौकी क्षेत्र में कुछ युवा बिना हेलमेट तेज रफ्तार बाइक चलाते दिखाई दिए। इसके चलते एसएसपी ने यातायात नियमों के पालन की हिदायत देते हुए संबंधित लोगों के चालान काटने के निर्देश दिए। एसएसपी दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के समापन प्वाइंट आशारोड़ी भी पहुंचे। यहां एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों के दबाव का आकलन किया गया। इसके अलावा पंडितवाड़ी और नंदा की चौकी में बॉटल नेक और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
एसएसपी अजय सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रिफ्लेक्टर और साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही अधिकारियों को सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों के साथ समन्वय बनाकर छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए भी कहा है ।