Edited By Vandana Khosla, Updated: 24 Jan, 2026 12:25 PM

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़े कथित घोटाले में संलिप्त पाए जाने के आरोप में होमगार्ड के निदेशक (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव...
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़े कथित घोटाले में संलिप्त पाए जाने के आरोप में होमगार्ड के निदेशक (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मामले की जांच के लिए संयुक्त जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार, श्रीवास्तव के खिलाफ यह कार्रवाई होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक द्वारा राज्य सरकार को इस संबंध में भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जिसमें निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता के अभाव और नियमों का उल्लंघन होने की बात सामने आई है। यह मामला वित्त वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड के लिए वर्दी सामग्री की खरीद प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसमें निविदा प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप सामने आए।
आरोप है कि होमगार्ड के लिए वर्दी तथा अन्य सामान खरीदने के लिए तीन करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। जबकि उसकी वास्तविक कीमत केवल एक करोड़ रुपए थी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति बिल्कुल न बर्दाश्त करने की नीति पर काम कर रही है और किसी भी स्तर पर अनियमितता या भ्रष्ट आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।