Edited By Vandana Khosla, Updated: 29 Oct, 2025 08:37 AM

देहरादूनः उत्तराखंड में स्थित देहरादून एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो विमान मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। सूत्रों के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान से एक पक्षी टकरा गया। जिससे विमान के...
देहरादूनः उत्तराखंड में स्थित देहरादून एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो विमान मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। सूत्रों के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान से एक पक्षी टकरा गया। जिससे विमान के इंजन में जोर-जोर से आवाज आने लगी। हादसे के वक्त फ्लाइट में कुल 170 यात्री सवार थे।
घटना इंडिगो की फ्लाइट आईजीओ-6136, ए 320 में हुई। जो देहरादून से बेंगलुरु जा रही थी। देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही विमान के सामने पक्षी आ गया। इस दौरान पक्षी विमान के बाएं इंजन से टकराया। इस वजह से इंजन में से जोर की आवाजें निकलने लगी। हालात को देखते हुए पायलट ने तत्परता दिखाई और फ्लाइट को तुरंत वापस देहरादून एयरपोर्ट पर लाने का फैसला किया।
विमान ने सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग की और सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सिर्फ तकनीकी खराबी बताया है। वहीं, इंडिगो की एक अन्य विमान में देर रात सवार होकर यात्री बेंगलुरु के लिए रवाना हुए।