Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Jun, 2025 10:04 AM

उत्तराखंडः आज प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। प्राप्त सूचना के मुताबिक जनपद हरिद्वार को छोड़कर सभी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे। सूत्रों की मानें तो यह चुनाव 15 जुलाई तक होने है।
उत्तराखंडः आज प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। प्राप्त सूचना के मुताबिक जनपद हरिद्वार को छोड़कर सभी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे। सूत्रों की मानें तो यह चुनाव 15 जुलाई तक होने है।
पंचायत चुनाव के लिए आज कैबिनेट में चर्चा होनी है। साथ ही चुनाव की तिथि भी तय कर दी जाएगी। दरअसल, उत्तराखंड के 12 जिलों में 15 जुलाई तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। इसके लिए आज कैबिनेट में संशोधित अध्यादेश का प्रस्ताव आ सकता है। प्रस्ताव को फिर से राजभवन भेजा जाएगा।
इससे पहले भी प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए सरकार विचलन के माध्यम से अध्यादेश लाई थी। जिस पर आपत्ति जताते हुए राजभवन की ओर से लौटा दिया गया था। अब इन आपत्तियों का निपटारा किए जाने के बाद इसे फिर से राजभवन को भेजा जाएगा।