Edited By Nitika, Updated: 21 Aug, 2024 03:49 PM
अल्मोड़ाः अल्मोड़ा पालिका को नगर निगम बनाने की घोषणा के बाद बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां चुनावी मोड पर आ गई हैं। अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर और पार्षदों के दावेदारी और चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बैठक आयोजित की। वहीं इस बैठक में कांग्रेस...
अल्मोड़ाः अल्मोड़ा पालिका को नगर निगम बनाने की घोषणा के बाद बीजेपी और कांग्रेस पार्टियां चुनावी मोड पर आ गई हैं। अल्मोड़ा नगर निगम में मेयर और पार्षदों के दावेदारी और चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने बैठक आयोजित की। वहीं इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
दरअसल, अल्मोड़ा नगर निगम में निकाय चुनावों को लेकर कांग्रेस ने बैठक का आयोजन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मेयर व पार्षदों के चुनाव को लेकर भी चर्चा की। इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा कि नगर निगम बनाने की घोषणा के बाद मेयर पद के लिए अब तक 18 उम्मीदवार सामने आए हैं। जबकि पार्षदों को चुनावी सिंबल बांटा जाएगा।