Edited By Vandana Khosla, Updated: 11 Jan, 2025 04:52 PM
हरिद्वार: उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनावों में शिवसेना ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड शिवसेना प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने स्पष्ट किया कि शिवसेना इस बार चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल का साथ...
हरिद्वार: उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनावों में शिवसेना ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने से इनकार कर दिया है। प्रेस वार्ता के दौरान उत्तराखंड शिवसेना प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने स्पष्ट किया कि शिवसेना इस बार चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल का साथ नहीं देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का यह निर्णय राज्य में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।
देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि शिवसेना से जुड़े लोग अपने विवेक के अनुसार किसी भी उम्मीदवार को वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना का उद्देश्य राज्य में जनता के हितों की रक्षा करना है, और इसके लिए पार्टी ने चुनाव में किसी भी गठबंधन या समर्थन से दूर रहने का फैसला किया है। शिवसेना प्रमुख ने राज्य की जनता से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के योग्य और ईमानदार उम्मीदवार को चुनें।
देवेंद्र प्रजापति ने यह भी कहा कि शिवसेना हमेशा उत्तराखंड की जनता के साथ खड़ी रहेगी और राज्य के विकास के लिए काम करती रहेगी। वहीं, इस घोषणा के बाद शिवसेना समर्थकों के बीच स्वतंत्र रूप से मतदान करने की चर्चा तेज हो गई है।