Edited By Vandana Khosla, Updated: 21 Sep, 2024 08:44 AM
ऊधम सिंह नगर:उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में मनोज सरकार स्पोर्ट स्टेडियम में 5 वें राज्य ओलंपिक खेल का रंगारंग आगाज हो गया है। इस ओलंपिक खेल का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट द्वारा किया गया। इससे पूर्व उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के...
ऊधम सिंह नगर:उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में मनोज सरकार स्पोर्ट स्टेडियम में 5 वें राज्य ओलंपिक खेल का रंगारंग आगाज हो गया है। इस ओलंपिक खेल का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट द्वारा किया गया। इससे पूर्व उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव द्वारा उनका स्वागत किया गया। वहीं इसके बाद सांसद ने सभी जनपदों से आई टीमों और उनके कोच और मैनेजर से परिचय प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार बीती 20 सितंबर को स्पोर्ट स्टेडियम में 5 वें राज्य ओलंपिक खेल का आगाज हो गया है। इसमें शुभारंभ फुटबॉल मैच चमोली जनपद और टिहरी के बीच खेला गया। जबकि खो खो पोड़ी और चंपावत और हॉकी पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग के बीच शुरू हुआ। वहीं शुभारंभ मैच से पूर्व स्कूली छात्राओं ने अतिथियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बताया गया कि राज्य स्तरीय ओलंपिक गेम्स 20 सितंबर से 27 सितंबर तक चलेंगे, इसमें 33 प्रकार के खेलों को रखा गया है।
बता दें कि खेलों का आयोजन मनोज सरकार स्टेडियम, पुलिस लाइन रुद्रपुर, पंतनगर स्टेडियम और देहरादून में आयोजित होंगे। इसमें खिलाड़ी सहित कोच, टेक्निकल टीम और आयोजकों को मिला कर 6 हजार लोग हिस्सा ले रहे है। वहीं इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की खेल को खेल की तरह खेला जाए। उन्होंने कहा कि उत्साहित वातावरण के बीच राज्य स्तरीय ओलंपिक खेल शुरू हुए है। इसके अतिरिक्त कहा कि आगे चल कर खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।