आज से दो दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर रहेंगे CM धामी, 172 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Oct, 2024 02:44 PM

cm dhami will be on a two day tour of haldwani from today

हल्द्वानी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी आज यानी 15 अक्टूबर को एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि वितरण एवं विभिन्न 172...

हल्द्वानी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी आज यानी 15 अक्टूबर को एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को प्रतिकर धनराशि वितरण एवं विभिन्न 172 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम करेंगे। वहीं इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक सीएम धामी हल्द्वानी को 172 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें बहु प्रतीक्षित जमरानी बांध बहुउद्देशीय परियोजना भी शामिल है। इस दौरान प्रभावित परिवारों को मुआवजा वितरित किया जाएगा। इसके अलावा कैंसर अस्पताल के कार्यों का शुभारंभ और हल्द्वानी शहर के मिनी स्टेडियम का लोकार्पण और सिटी फॉरेस्ट सहित कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नैनीताल जिले की 172 करोड़ रुपए की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सायं 7 बजे एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में कुमाऊं महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री लोक गायिका मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम का भी आनंद लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री के दो दिवसीय दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!