Edited By Vandana Khosla, Updated: 08 Nov, 2024 03:14 PM
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व रेसकोर्स में आयोजित 'स्वच्छ भारत अभियान' कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर देहरादून नगर निगम के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए बनाए गए QR स्कैनर का शुभारंभ...
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व रेसकोर्स में आयोजित 'स्वच्छ भारत अभियान' कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर देहरादून नगर निगम के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए बनाए गए QR स्कैनर का शुभारंभ भी किया। इसके माध्यम से स्ट्रीट लाइट खराब होने पर कोई भी व्यक्ति इसे स्कैन कर शिकायत दर्ज कर सकता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अल्मोड़ा के मर्चुला में बस हादसे में दिवंगत लोगों की स्मृति में आज प्रदेशभर में स्वच्छता और सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके चलते उन्होंने सभी को इन कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभागिता अवश्य दर्ज करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 10 साल पहले चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के परिणामस्वरूप पूरे देश में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। वहीं, धामी ने समस्त प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि स्वच्छता को अपनी नियमित दिनचर्या बनाएं। साथ ही देवभूमि उत्तराखंड को स्वच्छ रखने में सहयोगी बनें।
सीएम ने कहा कि देश निरंतरता से स्वच्छता की ओर आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया के लोग उत्तराखंड में आते हैं। इसलिए राज्य में स्वच्छता होना बहुत जरूरी है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि "21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा और उस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड हर क्षेत्र में अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है"