Edited By Nitika, Updated: 24 Jul, 2024 08:48 AM
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल साइट एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के विकास को प्राथमिकता में रखते...
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संसद में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल साइट एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के विकास को प्राथमिकता में रखते हुए चतुर्दिक समृद्धि और विकसित भारत का सशक्त पथ सुनिश्चित करने वाला बजट पेश किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के सम्रग विकास को सुनिश्चित करने वाला यह सर्वस्पर्शी बजट युवाओं, अन्नदाता किसानों, मातृशक्ति, विद्यार्थियों के साथ ही सभी वर्गों के हितों की पूर्ति करने के साथ ही प्रधानमंत्री जी के विजन विकसित भारत ञ्च 2047 को सार्थकता प्रदान करने में अत्यंत सहायक होगा।
वहीं पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के सशक्त नेतृत्व में आने वाले 5 वर्ष राष्ट्र के विकास को नई गति देंगे। विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए यह स्वर्णिम क्षण हैं और इन्हीं के माध्यम से सभी भारतीयों की आकांक्षाओं को पूर्णता मिलेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह बजट राष्ट्र के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए सोपान गढ़ेगा।