Edited By Vandana Khosla, Updated: 30 Dec, 2025 02:10 PM

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला दरोगा का धमकी देने का वीडियो सामने आया है। दरोगा सड़क पर एक युवक को सरेआम धमकी देती दिखाई दे रही है। जिसमें कहा- 'तुम्हारे मुंह पर पेशाब कर दूंगी'। बता दें कि सोशल मीडिया...
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला दरोगा का धमकी देने का वीडियो सामने आया है। दरोगा सड़क पर एक युवक को सरेआम धमकी देती दिखाई दे रही है। जिसमें कहा- 'तुम्हारे मुंह पर पेशाब कर दूंगी'। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश में से सामने आया है। जहां वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दारोगा का किसी व्यक्ति से झगड़ा हुआ। महिला दरोगा गुस्से में धमकी देती नजर आ रही हैं। उन्होंने व्यक्ति को सरेआम बीच सड़क कहा कि तुम्हारे मुंह पर पेशाब कर दूंगी। मौके पर आसपास लोगों की भीड़ जुटी भी दिखाई दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल बन गया। वहीं, पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वहीं, मामले में वीडियो का संज्ञान प्रशासन ने लिया है। बताया की घटना की पूरी तरह जांच की जाएगी। महिला दारोगा के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, यह घटना पुलिस की छवि और आम जनता के विश्वास के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है।