Edited By Vandana Khosla, Updated: 14 Nov, 2024 01:24 PM
चमोलीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय गैरसैंण दौरे पर है। इसी बीच आज यानी 14 नवंबर को प्रातः काल विधानसभा, भराड़ीसैंण में सीएम धामी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। इस दौरान सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में चल रहे विकास कार्यों का...
चमोलीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय गैरसैंण दौरे पर है। इसी बीच आज यानी 14 नवंबर को प्रातः काल विधानसभा, भराड़ीसैंण में सीएम धामी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले। इस दौरान सीएम धामी ने भराड़ीसैंण में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वहीं, वॉक के दौरान सीएम स्थानीय लोगों से मिले और उन्होंने विकास कार्यों का फीडबैक भी लिया।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "विधानसभा, भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में हमारी सरकार सड़क और हवाई कनेक्टिविटी के माध्यम से इस संपूर्ण क्षेत्र के विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है। इस दौरान स्थानीय लोगों से भेंट कर प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का फीडबैक एवं सुझाव भी लिए।" इसी के साथ ही सीएम धामी ने संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिए।
बता दें कि इससे पूर्व बीते बुधवार को उत्तराखंड राज्य में पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर भराडीसैंण में पलायन निवारण आयोग की अहम बैठक हुई। जिसमें पलायन के प्रमुख कारणों पर चर्चा के साथ ही इसके निवारण हेतु बुनियादी जरूरतों को पूरा करने पर मंथन किया गया।