Edited By Harman Kaur, Updated: 26 Mar, 2023 06:11 PM
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami,) ने आज रविवार को निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून एलिवेटेड हाईवे (Delhi Dehradun Elevated Highway) का निरीक्षण किया...
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज रविवार को निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून एलिवेटेड हाईवे (Delhi Dehradun Elevated Highway) का निरीक्षण किया। इसके बाद CM धामी डाट काली मंदिर के पास निर्माणाधीन टनल में भी गए। निर्माण कार्यों को देखने के बाद सीएम काफी संतुष्ट नजर आए।
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दिल्ली से देहरादून तक बन रहे अत्याधुनिक एलिवेटेड हाईवे के निर्माण कार्यों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया।इसके बाद CM धामी डाट काली मंदिर के पास बन रही टनल पर पहुंचे। जहां उन्होंने उसके आसपास के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली से देहरादून तक बन रहा एलिवेटेड हाईवे बेहद महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसके बन जाने के बाद राजधानी दिल्ली से देहरादून की दूरी मात्र ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।