"सशक्त उत्तराखंड @25" को लेकर CM धामी ने की समीक्षा बैठक, बोले- रोजगार, स्वरोजगार के लिए पर्यटन को दें बढ़ावा

Edited By Swati Sharma, Updated: 20 May, 2023 11:00 AM

cm dhami holds a review meeting regarding strong uttarakhand 25

यहां ‘सशक्त उत्तराखण्ड @25' के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किये गये अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नई पर्यटन नीति का जनमानस तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन...

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देकर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए अधिकारियों से यह आकलन करने को कहा कि पर्यटन योजनाओं का लाभ कितना लोग ले पा रहे हैं।

यहां ‘सशक्त उत्तराखण्ड @25' के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किये गये अल्प, मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नई पर्यटन नीति का जनमानस तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में आम जन का रूझान बढ़ा है और उनमें यदि टॉपअप लोन अथवा सब्सिडी की धनराशि बढ़ाने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है तो उसका भी प्रस्ताव तैयार किया जाए। 

CM ने अधिकारियों से अपने भ्रमण के दौरान होम स्टे में रूकने का किया आग्रह 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से एक ऐसी प्रणाली विकसित करने को कहा जिससे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ राज्य के सभी पात्र लोगों को मिल सके। उन्होंने राज्य में होम स्टे को और बढ़ावा देने तथा उन्हें चलाने वालों को समय-समय पर प्रशिक्षण देने की भी जरूरत बताई और कहा कि इससे लोगों की आर्थिकी को तेजी से बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से अपने भ्रमण के दौरान होम स्टे में रूकने का भी आग्रह किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!