उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने की अहम बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Jan, 2026 11:15 AM

uttarakhand chief secretary held an important meeting and gave these

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में पूंजीगत व्यय, सीएसएस योजनाएं, एसएएससीआई, एसएनए स्पर्श व विभागों की व्यय योजनाओं के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ बैठक ली। उन्होंने वाह्य सहायतित योजनाओं (ईएपी) के मामले में...

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने गुरुवार को सचिवालय में पूंजीगत व्यय, सीएसएस योजनाएं, एसएएससीआई, एसएनए स्पर्श व विभागों की व्यय योजनाओं के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ बैठक ली। उन्होंने वाह्य सहायतित योजनाओं (ईएपी) के मामले में अधिकारियों को धीमी प्रगति वाले परियोजनाओं में तेजी लाए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट्स की धीमी प्रगति के लिए विभागाध्यक्ष एवं सचिव जिम्मेदार होंगे।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने कहा कि उद्यान एवं कृषि विभाग को मिलकर बड़े एवं एकीकृत प्रोजेक्ट्स पर काम करने की जरूरत है। सेब, कीवी और ऐरोमा के क्षेत्र में इंटीग्रेटेड फार्मिंग की दिशा में काम किया जाए। फिशरीज के तहत ट्राउट उत्पादन में बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए कोल्ड स्टोरेज की भी आवश्यकता होगी। उन्होंने पशुपालन विभाग एवं सहकारिता विभाग को मिलकर लाइव स्टॉक एवं फिशरीज को लेकर एकीकृत परियोजना तैयार करने को कहा। मुख्य सचिव ने ऐपल मिशन के तहत सेब के उत्पादन के लिए नर्सरी, कोल्ड स्टोरेज चैन तैयार किए जाने के लिए अच्छे प्रोजेक्ट्स तैयार किए जाने को कहा।

बर्द्धन ने कहा कि प्रदेश भर में जहां भी आवश्यकता है, कोल्ड स्टोरेज चैन तैयार किया जाए ताकि प्रदेश का कोई भी किसान स्वयं अपने किसी भी उत्पाद कोल्ड स्टोर में रखकर अनुकूल समय पर अपने उत्पाद बाजार में उतार सकता है। उन्होंने पीएमजीएसवाई के तहत प्रदेशभर में भूमि मुआवजा वितरण कार्य अभियान चलाकर शून्य किए जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को जिलेवार डेटा उपलब्ध कराते हुए इस वित्तीय वर्ष में भूमि मुआवजा पूर्ण रूप से वितरित किए जाने के लिए लक्ष्य दिया।

मुख्य सचिव ने कहा कि कृषि विभाग चैन लिंक फेंसिंग के लिए प्राप्त प्रोजेक्ट्स की प्राथमिकता तय करते हुए प्रस्ताव शीघ्र शासन को भेजे जाएं। बर्द्धन ने कहा कि स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन प्राधिकरण के तहत जल संरक्षण हेतु बैराज एवं चेक डैम के प्रोजेक्ट्स संबंधित विभागों द्वारा तैयार किए जा सकते हैं। उन्होंने सारा के तहत फंड को पूर्ण यूटिलाइज़ किए जाने के लिए भी कहा।

उन्होंने परिवहन विभाग को नए बस स्टेशन, चार्जिंग स्टेशन के कार्यों में तेजी लाते हुए अपने अवसंरचना को मजबूत करने पर बल दिया। इसके अलावा उन्होंने सभी विभागों को मार्च 2026 तक का टारगेट तत्काल वित्त विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी विभागों को 30 जनवरी तक अपने सभी प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं उसके बाद प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!