Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Jun, 2023 04:41 PM
Odisha Train Accident: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में लोगों की मौत पर शनिवार को दुख व्यक्त किया और हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में लोगों की मौत पर शनिवार को दुख व्यक्त किया और हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री ने चुनावी जीत के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को चंपावत में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और रोड शो को रद्द कर दिया है। धामी ने कहा, "ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना बेहद दुखद और दर्दनाक है।"
बता दें कि शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले में कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा फिर एक मालगाड़ी से टकराने से हुए भीषण हादसे में कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 1000 लोग घायल हुए हैं।