चंपावतः डीएम नवनीत पांडे ने UCC के तहत विवाह पंजीकरण किया, लोगों से भी की ये अपील

Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Apr, 2025 09:11 AM

champawat dm navneet pandey registered marriage under ucc

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत अपना वैवाहिक पंजीकरण किया। उन्होंने अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से भी आगे आकर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया। पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में...

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मंगलवार को समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत अपना वैवाहिक पंजीकरण किया। उन्होंने अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों से भी आगे आकर पंजीकरण कराने का अनुरोध किया। पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने के बाद से ही वैवाहिक पंजीकरण की प्रक्रिया अनिवार्य हो गई है।

यूसीसी नियमावली के तहत 27 जनवरी 2025 के बाद जो भी विवाह होगा, उसका पंजीकरण विवाह की तिथि से अगले 60 दिन के भीतर करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि यूसीसी की वेबसाइट ucc.uk.gov.in पर आम जनता आसानी से पंजीकरण कर सकती है। इसके लिए यूसीसी वेबसाइट को काफी सरल बनाया गया है। लैपटॉप या फिर मोबाइल के जरिए भी पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन की ओर से निरंतर यह प्रयास किया जा रहा है कि यूसीसी पंजीकरण अभियान अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचे और सभी नागरिक समयबद्ध रूप से पंजीकरण कर इस महत्त्वपूर्ण पहल का हिस्सा बन सकें।

इसके वास्ते ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए 21 अप्रैल 2025 से 6 मई 2025 तक जारी रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायतवार संबंधित ग्राम पंचायत के सीएससी सेंटर में पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से यूसीसी पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने की अपील की है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!