Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Aug, 2025 03:01 PM

Uttarakhand desk: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दिन पहले अचानक आई बाढ़ में फंसे करीब 150 लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन, सेना के 11 जवान अब भी लापता हैं।
Uttarakhand desk: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दिन पहले अचानक आई बाढ़ में फंसे करीब 150 लोगों को बचा लिया गया है। लेकिन, सेना के 11 जवान अब भी लापता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल प्रभावित क्षेत्र में बचाव अभियान संचालित कर रहे हैं और लगभग 150 लोगों को बचाया गया है। सूत्रों के मुताबिक 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 50 लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, हर्षिल क्षेत्र से 11 सैन्यकर्मी लापता हैं।
मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उत्तरकाशी के कई गांवों में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसके अलावा ऊंचाई वाले इलाके में एक झील बन गई है, लेकिन पानी कम होने के कारण वह क्षेत्र सुरक्षित है। इस बीच, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने कहा कि उसने राज्य में किन्नौर कैलाश यात्रा मार्ग पर फंसे 413 तीर्थयात्रियों को बचा लिया है। आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्वतीय मार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया था और तीर्थयात्रियों को रस्सी-से ‘ट्रैवर्स क्रॉसिंग' तकनीक के जरिए बचाया गया।