बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर चमोली DM ने किया हाईवे का निरीक्षण, दिए ये निर्देश

Edited By Vandana Khosla, Updated: 04 Apr, 2025 08:55 AM

chamoli dm inspected the highway for the badrinath and hemkund sahib

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली डीएम ने सीएम धामी के निर्देश पर बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीआरओ और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से सुधारीकरण कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली डीएम ने सीएम धामी के निर्देश पर बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीआरओ और एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों से सुधारीकरण कार्य की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

DM ने प्रशासन की टीम के साथ चमोली के इन स्थानों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने प्रशासन की टीम के साथ चमोली जिले के बलराम पुल, जेपी बैराज के समीप, लामबगड़, गुलाबकोटी, लंगसी धार, पाताल गंगा, टंगणी, पागल नाला, भनेर पाणी और बिरही चाड़ा का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बद्रीनाथ धाम की यात्रा शुरु होने से पूर्व हाईवे को सुचारु यातायात के लिए तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पाताल गंगा में हाईवे के समीप स्थित पीपल के पेड़ को सुरक्षा की दृष्टि से दीवार बनाकर सुरक्षित करने के निर्देश दिए। वहीं, टंगणी में भूस्खलन से प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा प्रदान कर शीघ्र हाईवे का सुधारीकरण कार्य शुरु करने की बात कही। उन्होंने लंगसी धार में पहाड़ी पर लटके पत्थरों का निरस्तारण करने और हाईवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों को यात्रा से पूर्व ब्लैक टॉप करने के आदेश दिए।
 

भूस्खलन जोन पर हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य जारी

वहीं, निरीक्षण के दौरान एनएचआईडीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर अंकित सोलंकी ने बताया कि गुलाबकोटी भूस्खलन जोन पर जहां हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही कहा कि नदी साइड पर आगामी 10 अप्रैल से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जबकि लंगसी धार में नदी साइड दीवार निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पाताल गंगा टनल का कार्य भी अंतिम चरण में है, शीघ्र यहां टनल का निर्माण कार्य पूर्ण का टनल से वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी।

 

इन निर्माण कार्यों से यातायात में तीर्थयात्रियों को नहीं होगी परेशानी

वहीं, आगे कहा कि बदरीनाथ हाईवे पर बरसात में परेशानी का कारण बनने वाले पागलनाला में ड्रेनेज सिस्टम डेवलप किया जा रहा है। पागलनाला गदेरे से आने वाला पानी अब सड़क पर नहीं आयेगा, जिससे यहां बार बार बाधित होने वाले यातयात से तीर्थयात्रियों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। साथ ही भरेनपानी में भी हाईवे का चौड़ीकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिरही चाड़ा में भी पहाड़ी पर लटक रहे पत्थरों को शीघ्र हटाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इस मौके पर एनएचआईडीसीएल के साथ ही तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!