Edited By Vandana Khosla, Updated: 01 May, 2025 08:18 AM

देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जातिगत जनगणना पर लिए निर्णय को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।
देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जातिगत जनगणना पर लिए निर्णय को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है।
भट्ट ने जातिगत जनगणना के फैसले को बताया ऐतिहासिक
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने खुशी जताते हुए, इसे समाज बांटने की राजनीति करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा और प्रत्येक वर्ग के विकास में बड़ा बदलाव लाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जातीय जनगणना का यह फ़ैसला ऐतिहासिक और देशवासियों का दिल जीतने वाला है। समूचा दलित, आदिवासी पिछड़ा, सर्वसमाज समेत समाज का प्रत्येक वर्ग उनके इस फ़ैसले का हृदय से स्वागत करता है।
यह निर्णय देश में समावेशी विकास की दिशा में बड़ा बदलाव लेकर आएगा- भट्ट
सांसद महेंद्र भट्ट ने इसे दशकों के इंतज़ार को समाप्त कर, एकजुटता से सबको समर्थ बनाने वाला कहा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जाति जनगणना को राष्ट्रीय जनगणना के साथ जोड़ने का यह निर्णय देश में समावेशी विकास की दिशा में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। इसके धरातल पर उतरने से नीतियों को अधिक न्यायसंगत और लक्षित बनाने में मदद मिलेगी। जिससे वंचित तबकों को सशक्त करने की दिशा में ठोस जानकारी और आधार मिलेगा।
राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं के लिए भी एक सबक बताया- भट्ट
भट्ट ने इसे जातीय जनगणना का राग अलापने वाले राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं के लिए भी एक सबक बताया, जिन्होंने दशकों तक सत्ता में रहने पर भी कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से ऐसे लोगों की राजनीति पर भी पूर्ण विराम लग जाएगा, जो समाज को जातियों में बांटकर देश कमजोर और स्वयं को मजबूत करने की साजिश में जुटे रहते हैं।