Edited By Vandana Khosla, Updated: 26 Dec, 2024 09:35 AM
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को एक कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी के साथ ही घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल...
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को एक कार के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल हो गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसी के साथ ही घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र चमोली से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा बीते बुधवार की शाम पांच बजकर 15 मिनट पर नंदानगर-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर हुआ। इस दौरान कार नंदानगर से नंदप्रयाग आ रही थी। नंदानगर से कुछ ही दूरी पर संतोली (गणेश नगर) के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही नंदानगर से बचाव दल मौके पर पहुंचा। वहीं, बचाव दल ने तीनों को खाई से बाहर निकाला। इस हादसे के वक्त कार में तीन लोग सवार थे। जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बता दें कि इस हादसे में मृतकों की पहचान सुनील भंडारी (30वर्ष) और बिष्ट (8वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि चंदन सिंह (26वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया।