Edited By Vandana Khosla, Updated: 22 Jan, 2025 02:20 PM
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन चालक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। महिला अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट पद पर नियुक्त थी।
रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में बुधवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन चालक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। महिला अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट पद पर नियुक्त थी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि आज पूर्वाह्न लगभग 8:48 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से भटवाडी सैण के पास एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इस पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), डीडीआरएफ टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। रेस्क्यू टीमों ने घटना स्थल पर पहुंच देखा कि उक्त घटना में वाहन चालक महिला सड़क से लगभग 150 मीटर गहरी खाई मे गिरी हुई थी। जिसे रेस्क्यू टीमों द्वारा महिला को सड़क तक लाया गया और 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
रजवार ने बताया कि श्रीनगर से अगस्त्यमुनि की ओर जा रहे उक्त कार को कुसुम लता (42) पत्नी राजीव कुमार निवासी अगस्त्यमुनि जिला रुद्रप्रयाग खुद चला रही थी। वाहन में उसके अलावा और कोई अन्य नहीं था। उन्होंने बताया कि मृतका अगस्त्य मुनि स्वास्थ्य केंद्र में फार्मेसिस्ट पद पर नियुक्त थी और घटना के समय अपनी पर ड्यूटी जा रही थी। वहीं, बीच रास्ते महिला के साथ यह बड़ा हादसा हो गया।