Edited By Vandana Khosla, Updated: 15 Jan, 2025 08:43 AM
रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर में जिला प्रशासन ने मंगलवार को अवैध रूप से बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
रामनगरः उत्तराखंड के रामनगर में जिला प्रशासन ने मंगलवार को अवैध रूप से बनाई गई मजार को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मजार रामनगर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर पीरूमदारा के पास हिम्मतपुर ब्लाक के पास बनाई गई थी। एनएच विभाग मजार को हटाने के लिए कई नोटिस जारी कर चुका था। इसके बावजूद मजार नहीं हटाई गई। उपजिलाधिकारी राहुल साह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची और मजार को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिये भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं,इससे पहले भी गर्जिया रोड पर रिंगोड़ा के पास मजार को ढहाया गया था।
गौरतलब है कि प्रदेश की धामी सरकार अवैध ढंग से बनाए गए धार्मिक स्थलों और ढांचों के सख्त खिलाफ हैं। इसके लिए प्रदेश में अभियान चलाया गया था। अभी तक प्रदेश भर में अवैध रूप से बनाई गई सैकड़ों मजारें तोड़ी गई हैं।