नैनीताल में 26 मार्च लगेगा शिविर, जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जनता को किया जाएगा जागरूक

Edited By Harman Kaur, Updated: 21 Mar, 2023 11:38 AM

camp will be held in nainital on march 26

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Uttarakhand State Legal Services Authority) के निर्देश पर 26 मार्च को प्रात: 11 बजे राजकीय इंटर कॉलेज ल्वेशाल....

नैनीताल: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Uttarakhand State Legal Services Authority) के निर्देश पर 26 मार्च को प्रात: 11 बजे राजकीय इंटर कॉलेज ल्वेशाल (नैनीताल) में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर (Camp) में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति मनोज तिवारी मुख्य अतिथि होंगे।

ये भी पढ़े..
- उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने नई आबकारी नीति को दी मंजूरी, प्रति बोतल पर वसूला जाएगा 3 रुपए उपकर
धामी सरकार की नई पहल, उत्तराखंड में 'नारी शक्ति उत्सव' के रूप में मनाए जाएंगे 'चैत्र नवरात्र'


 सरकार की ओर से संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जनता को  किया जाएगा जागरूक-  शमा परवीन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीनियर सिविल जज शमा परवीन ने बताया कि शिविर में सामान्य कानूनी जानकारी एवं विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा सरकार की ओर से संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में आम जनता को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में नि:शुल्क चिकित्सकीय परीक्षण के साथ ही दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे। श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को नि:शुल्क लाभकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही उनका पंजीकरण कराया जाएगा।

ये भी पढ़े...
- VIDEO: Almora:जंगल छोड़कर रिहायशी इलाकों में घूमते नजर आए Guldar, CCTV में हुआ कैद
धामी सरकार की नई पहल, उत्तराखंड में 'नारी शक्ति उत्सव' के रूप में मनाए जाएंगे 'चैत्र नवरात्र'

शिविर में विभिन्न विभागों और NGO की ओर से लगाए जाएंगे स्टाल
समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति- जनजाति, निराश्रित विधवाओं एवं परित्यक्त महिला की पुत्री की शादी, समस्त प्रकार की पेंशन, जिला पूर्ति विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ ही पुलिस विभाग की ओर से आम जनता को विधिक सहायता प्रदान किए जाने हेतु जागरूक किया जाएगा। इसी के साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं (NGO) की ओर से स्टॉल भी लगाए जाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!