Edited By Vandana Khosla, Updated: 27 Dec, 2024 03:55 PM
हल्द्वानी : हल्द्वानी में नगर निगम के मेयर के पद के लिए आज से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन शुरू हो गए हैं। 30 दिसंबर तक प्रत्याशी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर अपना नामांकन कर सकेंगे।
हल्द्वानी : हल्द्वानी में नगर निगम के मेयर के पद के लिए आज से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन शुरू हो गए हैं। 30 दिसंबर तक प्रत्याशी सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में आकर अपना नामांकन कर सकेंगे।
नगर निगम क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि आज से मेयर पद के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं। जबकि 30 दिसंबर तक नामांकन होंगे। वहीं, 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है और 23 जनवरी को मतदान होगा। 25 जनवरी को मतगणना होगी, रिटर्निंग अफ़सर ने बताया की निर्वाचन विभाग ने निर्वाचन संबंधित अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।
नगर निगम हल्द्वानी से जुड़ा अपडेट -
कुल वार्ड : 60
कुल बूथ : 289
पिंक बूथ : 10
पुरुष मतदाता : 123519
महिला मतदाता : 118918
थर्ड जेंडर : 15
कुल मतदाता : 2,42,452
कुल जोन: 05
कुल सेक्टर: 31
कुल मतदान केन्द्र : 96
कुल मतदेय स्थल: 289
कुल सामान्य मतदान केन्द्र: 21
कुल सामान्य मतदेय स्थल : 58
कुल संवेदनशील मतदान केन्द्र: 30
कुल संवेदनशील मतदेय स्थल: 87
कुल अति संवेदनशील मतदान केन्द्र: 45
कुल अति संवेदनशील मतदेय स्थल: 144