Edited By Vandana Khosla, Updated: 23 Dec, 2024 02:04 PM
रूद्रपुर/नैनीतालः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े जनपद ऊधम सिंह नगर में आरक्षण संबंधी आपत्तियों का निस्तारण रविवार को कर दिया गया है। साथ ही रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
रूद्रपुर/नैनीतालः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर कुमाऊं मंडल के सबसे बड़े जनपद ऊधम सिंह नगर में आरक्षण संबंधी आपत्तियों का निस्तारण रविवार को कर दिया गया है। साथ ही रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में गठित कमेटी की ओर से आपत्तियों का निस्तारण आपत्तिकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। जिले भर के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के वार्डों के आरक्षण एवं आवंटन के संबंध में ढेरों आपत्तियां आई हुई थीं। सबसे अधिक 260 आपत्तियां रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड के लिए आई हुईं थीं। इसी तरह नगर निगम काशीपुर, नगर पालिका परिषद खटीमा, सितारगंज, जसपुर, गदरपुर, नगला, महुआखेड़ा गंज, बाजपुर, नगर पंचायत दिनेशपुर, नानकमत्ता, सुल्तानपुर, लालपुर, केलाखेड़ा तथा महुआडाबरा के लिए कुल 373 आपत्तियां आई हुईं थीं। कमेटी ने आपत्तिकर्ताओं की उपस्थिति में आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम रिपोर्ट शासन को प्रेषित कर दी।
बता दें कि इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों में से अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशिमा गोयल, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, अभय प्रताप सिंह, डॉ. अमृता शर्मा, कौस्तुभ मिश्र, रविन्द्र जुवांठा, रविन्द्र बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी समेत सभी आपत्तिकर्ता मौजूद थे।