अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध,मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

Edited By Vandana Khosla, Updated: 06 Sep, 2024 03:43 PM

blood bank facility available in medical college of almora

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अब ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इसमें मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से ब्लड बैंक का लोकार्पण किया। वहीं इस नई सुविधा के शुरू होने से अब...

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अब ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इसमें मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से ब्लड बैंक का लोकार्पण किया। वहीं इस नई सुविधा के शुरू होने से अब मेडिकल कॉलेज में प्लेटलेट्स, ब्लड कंपोनेंट्स और प्लाज्मा की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।

दरअसल,मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की सुविधा न होने पर मरीजों और उनके परिजनों को ब्लड और प्लेटलेट्स के लिए हल्द्वानी या अन्य बड़े अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था। वहीं अब मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर इलाज देने के लिए ब्लड बैंक की क्षमता 500 यूनिट तक की है। जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि जिले में ही पर्याप्त रक्त और उससे संबंधित उत्पाद उपलब्ध हों। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने बताया कि स्थानीय लोगों के लिए यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण सुधार के रूप में साबित होगा। साथ ही अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को भी बढ़ाएगा।

सीपी भैसोड़ा ने कहा कि ब्लड बैंक की सुविधा के बाद अब मरीजों को उपचार के लिए जिले के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके अतिरिक्त ब्लड बैंक क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। इसमें मरीजों को समय पर बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!