Edited By Vandana Khosla, Updated: 12 Mar, 2025 02:01 PM

देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक प्रदेश में अवैध धार्मिक अतिक्रमण और मदरसों पर जारी कार्रवाई प्रदेश हित है। यह कदम राज्य की डेमोग्राफी संरक्षण और सांस्कृतिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए यह...
देहरादूनः उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक प्रदेश में अवैध धार्मिक अतिक्रमण और मदरसों पर जारी कार्रवाई प्रदेश हित है। यह कदम राज्य की डेमोग्राफी संरक्षण और सांस्कृतिक स्वरूप को बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है।
"धार्मिक शिक्षा की आड़ में नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ की इजाजत नहीं"
पार्टी मुख्यालय में चौहान ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि धार्मिक शिक्षा की आड़ में नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है। धर्म की आड़ में अवैध कब्जे कर राज्य की डेमोग्राफी बदलने की मंशा रखने वालों के भाजपा सख्त खिलाफ है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ऐसी साजिशों के खिलाफ राज्य में बड़ी कार्रवाई की गई है। जिसमें छह हजार एकड़ से अधिक भूमि कब्जे से मुक्त कर सरकार में समाहित की गई और देहरादून और अन्य जगहों पर सरकारी कार्यवाही की जा रही है, जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक अवैध मदरसे और मस्जिद शामिल हैं। चौहान ने कहा कि भाजपा ऐसी सभी कार्रवाइयों के पूर्णतया पक्ष में रही है और आगे भी इसकी पुरजोर पैरवी करती रहेगी।
"राजनैतिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक सरंक्षण से जुड़ा ये मुद्दा"
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के रहते राज्य की डेमोग्राफी मे बदलाव और उसके सांस्कृतिक स्वरूप मे किसी तरह के छेड़छाड़ के षड्यंत्र को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध मदरसों और मस्जिदों के संचालन में कांग्रेस को अपना वोट बैंक दिखाई देता है। समय-समय पर वह उत्तराखंडियत का ढोंग करते रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि कार्यवाही की जद में आए मदरसे अवैध और तय नियमों का पालन नहीं करते है। धार्मिक शिक्षा की आड़ में वहां पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। यह मुद्दा हमारे लिए राजनैतिक नहीं है, बल्कि सांस्कृतिक सरंक्षण से जुड़ा है।