Edited By Vandana Khosla, Updated: 20 Jan, 2025 12:37 PM
देहरादूनः आज यानी 20 नवंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक हुई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे गए। वहीं, इस बैठक में UCC के नियमावली के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग गई है। बता दें कि इस बार 26 जनवरी का दिन...
देहरादूनः देहरादूनः आज यानी 20 नवंबर को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बैठक हुई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे गए। वहीं, इस बैठक में UCC के नियमावली के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग गई है। बता दें कि इस बार 26 जनवरी का दिन उत्तराखंड के लिए खास होगा।
दरअसल, आज यानी सोमवार को सीएम धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई। सचिवालय में UCC को लेकर कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी। वहीं, इस बैठक में UCC के नियमावली के प्रस्ताव पर सरकार की मुहर लग गई है। सूत्रों की मानें तो 26 जनवरी को इसे लागू करने की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, इस नियमावली को लागू करने के लिए मंत्रिमंडल की अनुमति मिल गई है। वहीं, इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कैबिनेट के द्वारा समान नागरिक संहिता लागू करने की तिथि को लेकर अधिकृत किया गया है यानी की समान नागरिक संहिता किस दिन से उत्तराखंड में लागू होगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तिथि को तय करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी दी है कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता को लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है। सीएम ने कहा कि कैबिनेट बैठक में समान नागरिक संहिता की नियमावली को मंजूरी दे दी गई है। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में यूसीसी लागू होने के बाद बदलाव नजर आएंगे। साथ ही कहा कि उत्तराखंड से निकलने वाली गंगोत्री पूरे देश को सिंचित करेगी।