टिहरी: पेयजल की आपूर्ति नहीं होने पर फूटा लोगों का गुस्सा, दूसरे दिन भी जारी रखी भूख हड़ताल

Edited By Vandana Khosla, Updated: 07 Apr, 2025 12:52 PM

tehri people s anger erupted due to non supply of drinking water

ऋषिकेश: उत्तराखंड के टिहरी जिले में ‘हर घर जल' योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से नाराज नरेंद्र नगर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखी। स्थानीय लोगों का आरोप है 33 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के...

ऋषिकेश: उत्तराखंड के टिहरी जिले में ‘हर घर जल' योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से नाराज नरेंद्र नगर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने रविवार को लगातार दूसरे दिन भी अपनी भूख हड़ताल जारी रखी। स्थानीय लोगों का आरोप है 33 करोड़ रुपये खर्च किए जाने के बावजूद पेयजल की आपूर्ति नहीं हुई है। बता दें कि ग्रामीण कौड़ियाला से 13 किलोमीटर दूर बद्रीनाथ राजमार्ग स्थित भरपूर पट्टी के ‘जीरो बैंड' पर शनिवार से भूख हड़ताल पर बैठे हैं।

उत्तराखंड ग्राम प्रधान संगठन की प्रवक्ता पुष्पा रावत ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने पूर्व में भरोसा दिया था कि पेयजल परियोजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में 12 मार्च तक जलापूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ, जिससे दुखी होकर जनता भूख हड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बछेलीखाल विकास खंड के 23 गांवों को इस योजना से जलापूर्ति होनी थी। रावत ने आरोप लगाया कि उक्त परियोजना में पानी की टंकी बनाने की जगह अब तक वहां एक गड्ढा ही बना है और अधिकारी क्षेत्र की जनता को झूठे आश्वासन दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने तय किया है कि जलापूर्ति मिलने तक यह जन आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

रावत ने बताया कि आंदोलन का उद्देश्य परियोजना के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के हर घर को जलापूर्ति दिलाना है। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, ऋषिकेश नगर निगम में महापौर के प्रत्याशी रहे मास्टर दिनेश सिंह सहित क्षेत्र पंचायत के अनेक सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने भी भूख हड़ताल में हिस्सा लिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

130/2

13.2

Royal Challengers Bengaluru are 130 for 2 with 6.4 overs left

RR 9.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!